निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने रविवार को पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उद्घाटन से संबंधित तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि भारत दर्शन पार्क पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की इस बेहतरीन पार्क का उद्घाटन समारोह बहुत ही भव्य होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रंधीर सहाय प्रमुख अभियंता पीसी मीणा, पश्चिमी जोन की अध्यक्षा श्वेता सैनी, उद्यान विभाग के निदेशक डॉ. आलोक सिंह, स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला व निगम अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते निर्माण कार्य में कुछ देरी तो जरूर हुई, लेकिन अब सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और यह पार्क अपेक्षा से अधिक आकर्षक व सुंदर बना है। महापौर ने बताया कि दक्षिणी निगम ने वेस्ट टू वैल्थ की नई अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए पंजाबी बाग में यह भव्य पार्क बनाया है जहां वेस्ट से बनाई गई भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों की अनुकृतियों हूबहू आकर्षक रूप में
प्रदर्शित की गयी है। इस पार्क की थीम विविधता में एकता है जहां भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को एक स्थल पर निर्मित किया गया है। वेस्ट टू वंडर पार्क की भांति ही यह पार्क भी दिल्ली का लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनेगा। निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने पार्क के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह पार्क पंजाबी बाग में 8.5 एकड़ के प्लॉट पर बनाया गया है और यहां ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियां जैसे कि कुतुबमीनार, ताज महल, चार मीनार, गेटवे ऑफ इण्डिया, कोर्णार्क मंदिर, नालंदा स्मारक, मैसूर पैलेस, मीनाक्षी मंदिर, हंपी, विक्टोरिया मेमोरियल, सांची स्तूप, गोल गुम्बद, अजंता-ऐलोरा की गुफाएं हवा महल आदि बनाए गए हैं । यह प्रतिकृतियां निगम स्टोर में व्यर्थ पड़े कबाड़ जैसे कि पुराने वाहन, पंखे, लोहे की छड़ें, नट बोल्ट आदि द्वारा निर्मित की गई है। उन्होंने बताया कि पार्क में उत्पादित बिजली से सभी स्मारक प्रकाशमय होगे, साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे की चलने के लिए 1.5 किमी का ट्रैक, बच्चों के लिए खेलने का विशेष स्थान रखा गया है।