वड़ोदरा – भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने यूएस की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ट्राईटोन ईवी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी पांच वर्ष के लिए की गई है, और इसका उद्देश्य भारत एवं यूएई में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बदलाव लाना है।समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर वड़ोदरा स्थित वार्डविज़र्ड के मुख्यालय में किए गए। ट्राईटोन ईवी के संस्थापक श्री हिमांशु पटेल और वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यतिन संजय गुप्ते ने इस बदलावकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस सामरिक साझेदारी के तहत ट्राइटोन ईवी ने वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड को भारत एवं यूसई में बैटरी संचालित ट्रकों के लिए मैनुफैक्चरिंग पार्टनर नियुक्त किया है। इसके अलावा वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ट्राईटोन ईवी के लिए दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों क उत्पादन के लिए अपनी निर्माण क्षमता का विस्तार करेगी। यह साझेदारी इलेकिट्रक वाहन उद्योग के विकास तथा सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप हरित परिवहन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ट्राईटोन ईवी दो एवं तिपहिया वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले हाइड्रोजन बैटरी पैक्स के लिए टेक्नोलॉजी के स्थानान्तरण तथा भारत में प्रोडक्शन लाईन एवं विस्तार में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी का मुख्य पहलु है कि संबंधित वेंडर्स और सप्लायर्स के साथ एग्रीमेन्ट साझा किया जाएगा ताकि प्रभावी कारोबार संचालन को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड दोनों पक्षांं के लिए वेंडर विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हुए सशक्त एवं इंटरकनेक्टेड आपूर्ति श्रृंखला को सुनिश्चित करेगी।पर्यावरण स्थायित्व के लिए अपने समर्पण को जारी रखते हुए वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने आगामी दिनों में ट्राईटोन ईवी के साथ साझेदारी में भारत में हाइड्रोजन बैटरी संचालित ट्रकों,दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। यह महत्वाकांक्षा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में इनोवेशन एवं पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी को सुनिश्चित करने के दोनों कंपनियों के साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।इस अवसर पर श्री यतिन संजय गुप्ते,चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर,वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा,स्थायी परिवर्तन को बढ़ावा देने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के
प्रयासों को जारी रखते हुए हमें खुशी है कि हमें यूएसए की जानी-मानी ईवी निर्माता ट्राईटोन ईवी के साथ साझेदारी का मौका मिला है। इस साझेदारी के लिए हम अपनी मैनुफैक्चरिंग विशेषज्ञता और ट्राईटोन की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र को नया आयाम देंगे। वार्डविज़र्ड वड़ोदरा स्थित अपनी आधुनिक युनिट में भारत और यूएई के लिए इलेक्ट्रिक ट्रकों, दो एवं तिपहिया वाहनों के निर्माण के लिए ट्राईटोन ईवी को सहयोग प्रदान करेगी। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल को बढ़ावा देकर आधुनिक प्रोडक्ट्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।’ श्री हिमांशु पटेल, संस्थापक, ट्राईटोन ईवी ने कहा,यह समझौता ज्ञापन हमारी विस्तार योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि है क्योंकि हम नए बाज़ारों में प्रवेश करने जा रहे हैं। भारत ईवोल्यूशन में अग्रणी हैं और हमें वार्डविज़र्ड के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। जिनके पास कुशल कार्यबल और सर्वश्रेष्ठ निर्माण क्षमता है। यह साझेदारी न सिर्फ भारत एवं यूएई के बाज़ार में हमारी मौजूदगी को सशक्त बनाएगी बल्कि आधुनिक प्रोडक्ट्स एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ईवी उद्योग के विकास को समर्थन भी प्रदान करेगी।यह समझौता ज्ञापन भारत और यूएई में हरित परिवहन समाधानों की संभावना को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है। वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी और ट्राईटोन ईवी स्थायी परिवहन की तरफ देश की प्रतिबद्धता को गति प्रदान करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बड़ा बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं।