नई दिल्ली – दिल्ली स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन (डीएससी) ने आज अपने 29वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन एलायंस फ्रांसेसे, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया। यह आयोजन पीजीडीपीसी बैच (29) के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम की पूर्णता और छात्रों की अकादमिक उपलब्धियों के साथ उनके पेशेवर जीवन की शुरुआत का प्रतीक रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि: सुश्री रूपाली शर्मा, प्रेसिडेंट – नॉर्थ एंड ईस्ट, हवास मीडिया नेटवर्क। गेस्ट ऑफ ऑनर: श्री मानस गुलाटी, संस्थापक एवं सीईओ, एआरएम वर्ल्डवाइड। बैच (29) के छात्रों ने सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी की और उन्हें प्रतिष्ठित एजेंसियों व ब्रांड्स जैसे: एडलमैन, ओगिल्वी, मैक्केन , एडफैक्टर पी आर, वी एम एल हवास मीडिया ,लैंडर एंड पिच, ओप्पो, एम एस एल , रेडिफ्यूशन , हाकु होड़ो आदि में प्लेसमेंट मिला। 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों को पीपीओ प्राप्त हुए, और कई छात्रों को एक से अधिक जॉब के ऑफर भी मिले है। इस वर्ष, कम्युनिकेशन के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु ‘मेवरिक ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ की घोषणा की, जिसे द मेवरिक्स कम्युनिकेशन फर्म ने प्रस्तुत किया। इस पुरस्कार में ₹75,000 नकद राशि, मेरिट सर्टिफिकेट, और द मेवरिक्स में नौकरी का प्रस्ताव शामिल है।मुख्य अतिथि सुश्री रूपाली शर्मा ने कहा, इस कॉलेज का स्तर और फैकल्टी की पढ़ाई, वाकई लाजवाब है। आज का ज्ञान आगे चलकर आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगा। खुद को ब्रांड बनाएं, सीखते रहें और ईमानदारी से काम करें यही सफलता की असली कुंजी है।श्री मानस गुलाटी ने कहा, आप लोग जिस स्पष्ट सोच के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। आज का युग ‘आइडियाज’ का है – सोचिए, रचिए और दुनिया में बदलाव लाइए।”इस मौके पर ज्योत्सना चक्रवर्ती को गोल्ड मेडल, मीनाक्षी भट्ट को सिल्वर मेडल और किरण रॉय को ब्रॉन्ज मेडल, सुरोजीत लाहिड़ी मेमोरियल अवॉर् मीनाक्षी भट्ट, मावेरिक ऑफ द ईयर (कैश अवॉर्ड)ज्योत्सना चक्रवर्ती को दिया गया। प्रोफेसर रमोला कुमार, डीन, ने कहा, हम पारंपरिक और डिजिटल दोनों विधाओं को साथ लेकर, कम्युनिकेशन की नई दिशाओं को तलाशते हैं।”रुपांजली लाहिड़ी गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर ने कहा, कम्युनिकेशन आज के समय में इंसानी जुड़ाव का नया अध्याय है, और यह सराहना के योग्य है। डॉ. माणिक कट्याल, वरिष्ठ फैकल्टी ने सभी गणमान्य अतिथियों, फैकल्टी, मीडिया प्रतिनिधियों, छात्रों के अभिभावकों को धन्यवाद किया।