नई दिल्ली-दिल्ली विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षकों के खाली पड़े पदों को जल्द भरे जाएंगे। डीयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने कॉलेजों के प्रिंसिपलों, निदेशकों को सर्कुलर जारी करते हुए फिजिकल एजुकेशन तथा स्पोट्र्स साइंस के विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, निदेशक डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन के पद भरने का निर्देश दिए है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को रोस्टर रजिस्टर में शामिल करने संबंधी सर्कुलर जारी किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह को धन्यवाद दिया है। बता दें कि डीटीए ने दो सप्ताह पहले वाइस चांसलर को फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को रोस्टर रजिस्टर में शामिल करने व आरक्षण देने के लिए पत्र लिखा था। इस सर्कुलर के आने से फिजिकल एजुकेशन व स्पोट्र्स साइंस विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रास्ता आसान हुआ है। डीटीए के अध्यक्ष डॉ हंसराज सुमन ने बताया है कि विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए सर्कुलर में लिखा है कि फिजिकल एजुकेशन की समस्या से संबंधित प्रश्न समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा उठाए गए और यह तय किया गया कि जहां कहीं भी सेवानिवृत्त अथवा किसी अन्य कारणों से वह पद खाली हैं वहां जल्द भरे जाएं। डीटीए ने फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को रोस्टर रजिस्टर में शामिल करने संबंधी सर्कुलर जारी किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह को धन्यवाद दिया है। डीटीए ने दो सप्ताह पहले वाइस चांसलर को फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को रोस्टर रजिस्टर में शामिल करने व आरक्षण देने के लिए पत्र लिखा था।