जयपुर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने राजसमंद में जिला परिवहन अधिकारी व उनके दो दलाल को परिवादी से 50 हजार रूपए की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी यातायात सलाहकार ने शिकायत दी कि जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह सोढा750 रुपए प्रति लाइसेंस, कमीशन के रूप में मांग रहे हैं तथा 15 फरवरी के बाद के लाइसेंस को मंजूर नहीं किया जा रहा है। सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि सोढा दो महीने का बकाया कमीशन के रूप में दो लाख 61 हजार रुपए अपने कथित दलाल वजहराम गुर्जर के माध्यम से मांग कर परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद गुर्जर को परिवादी से 50 हजार रूपए रिश्वत राशि लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया गया। सोनी ने बताया कि प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर सोढा व उसके एक और कथित दलाल तरूण कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है
