नई दिल्ली- कोरोना के बढ़ते मामलों के अंतर्गत पूरी सजगता एवं कोरोना नियमों का पालन करते हुए कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अलग पंजीकरण काउंटर, अलग प्रतीक्षालय, डॉक्टरी परामर्श के लिए अलग पंक्ति, लैब टेस्ट एवं दवाइयों के वितरण के लिए अलग काउंटर का प्रावधान किया है तथा सभी चिकित्सालयों को निर्देशित किया है कि इस संबंध में चिकित्सालयों में मार्गदर्शक संकेतो की समुचित व्यवस्था की जाए। दक्षिणी निगम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्वास्थ्यकर्मी कड़ाई के साथ कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाइयां जैसे कि पैरासिटामोल, एजीथ्रोमाइसिन, ओआरएस, लेवोसिट्राजिन, खांसी की दवाइयां, पेंटोसिड इत्यादि का समुचित भंडार करके रखें तथा आवश्यक वस्तुएं जैसे कि पीपीई किट,मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, लिक्विड साबुन, पल्स ऑक्सीमीटर इत्यादि को भी स्टॉक करके रखें। दक्षिणी निगम ने कोविड केयर केंद्रों पर स्थापित किए गए ऑक्सीजन संयंत्रों को संचालन के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवं सिलेंडरों की समुचित व्यवस्था भी कर ली है। दक्षिणी निगम ने कोरोना के गंभीर रोगियों को अधिक देखभाल एवं जांच के लिए संबंधित उच्च नोडल अस्पतालों में रेफर करने संबंधी आदेश दिए हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए उन्हें प्राथमिकता दी है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चिकित्सालयों में गैर कोविड़ एवं क्रोनिक बीमारियों के रोगियों को एक महीने की अग्रिम दवाई देने की योजना बनाई है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण ऐसे समय में जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उन्हें कोरोना होने के ज्यादा आसार है तथा एक महीने की अग्रिम दवाई मिलने के कारण उन्हें बार बार अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने प्रत्येक फ्लू क्लीनिक पर आने वाले रोगियों के लिए इंफ्रारेड थर्मोमीटर से तापमान जांच अनिवार्य कर दी है। दक्षिणी निगम ने प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जिसका कार्य सैनिटाइजेशन, संक्रमण निवारण एवं बायोमेडिकल कचरे का प्रबंधन एवं नियंत्रण होगा। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता से कोरोना संक्रमण की इस लहर का सामना करने के लिए तैयार है।