नई दिल्ली- दक्षिणी निगम ने दिल्ली स्थित एनजीओं इलेक्टी स्पोर्टस ट्रस्ट के सहयोग से ग्रासरूट फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम कोच दा एजुकेटर की शुरूआत की। कार्यक्रम के अंतर्गत निगम प्राथमिक विद्यालय के 60 शिक्षको ने 14 से 26 मार्च 2022 तक फुटबॉल खेल से संबंधित प्रेक्टिकल और थ्योरी सत्र में भाग लिया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में इलेक्टी स्पोर्टस ट्रस्ट के प्रशिक्षकों व विशेषज्ञों ने निगम शिक्षकों को विभिन्न फुटबॉल विषयों जैसे कि फुटबॉल तकनीकों का परिचय, आयु विशिष्ट प्रशिक्षण, पोषण व आहार आदि के बारे में शिक्षित किया गया। दक्षिणी निगम के नजफगढ़ जोन में 3 वर्षों के लिए पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाई गयी और ग्रासरूट फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम कोच द एजुकेटर, से 4 से 10 की आयु के 5000 से अधिक लडक़े और लड़किया लाभान्वित होगे। कार्यशाला के समापन समारोह में अतिरिक्त आयुक्त एए ताजीर, नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सत्यपाल मलिक, पार्षद राजदत्त गहलोत,निदेशक, शिक्षा प्रदीप कुमार व निगम के अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लेकर, शिक्षिकों का प्रोत्साहन बढ़ाया।