नई दिल्ली- दिल्ली और आसपास के इलाकों में खाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी! स्विगी डाइनआउट ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ‘दिल्ली डाइनिंग फेस्ट’ की शुरुआत कर दी है। यह खास फेस्टिवल 31 जुलाई, 2025 तक चलेगा और ग्राहकों को अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट्स में लज़ीज़ खाने का आनंद भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स के साथ लेने का मौका देगा। इस फेस्ट के तहत 60% तक की छूट के अलावा, कॉम्प्लिमेंट्री कॉकटेल, डेज़र्ट और मॉकटेल जैसी चीज़ें भी मुफ्त में मिलेंगी। इस फेस्ट का हिस्सा बनने के लिए ग्राहकों को स्विगी ऐप पर जाकर डाइनआउट सेक्शन में टेबल प्री-बुक करनी होगी।