नई दिल्ली- केंन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली की समस्याओं को हल कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। बिधूड़ी ने बताया कि बदरपुर में 885 एकड़ भूमि पर दिल्ली की लाइफ लाइन बनने जा रहे विश्व के सबसे बड़े इको पार्क का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा एक दर्जन डायवरसिटी पार्क भी दिल्ली में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के विकास कार्यों जैसे वसंत कुंज और नरेला में फ्लाई ओवर के निर्माण और अनेक कम्युनिटी सेंटर और पार्क बनाए जाने के लिए भी पुरी का आभार व्यक्त किया। दिल्ली में यमुना की सुध लेकर उसके किनारों के सौंदर्यीकरण का निर्माण भी केंद्र सरकार ही करा रही है। दिल्ली की कॉलोनियों के मालिकाना हक और जहां झुग्गी वहीं मकान योजना में लाई गई तेजी के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पुरी ने दिल्ली की 100 से अधिक कॉलोनियों और दर्जनों गांवों को ओ जोन से निकालने का भी आश्वासन दिया है। इसके अलावा बिधूड़ी ने अनुरोध किया ग्राम सभा की जमीनों का उपयोग केवल गांव वालों के लिए विकास कार्यों के लिए ही किया जाए और उनके लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बारात घर और पार्क इत्यादि बनाए जाएं।