नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि राजधानी में पानी की सप्लाई में सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। दिल्ली की 50 फीसदी आबादी को आज पीने का पानी नहीं मिल रहा। ज्यादातर इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायतें आ रही हैं। बिधूड़ी ने रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की सप्लाई न होने के विरोध में भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में चल रहे धरने में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पानी की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पानी की सप्लाई में सुधार के लिए पांच वायदे किए थे लेकिन उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया। केजरीवाल ने वायदा किया था कि हिमाचल से दिल्ली को पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। इसके अलावा मुरादनगर से 150 एमजीडी पानी लाने का वायदा किया गया था। दिल्ली में यमुना के किनारों पर गड्ढे खोदकर बरसाती पानी दिल्ली की पानी की सप्लाई बढ़ाने की योजना बड़े जोरशोर से शुरू की गई थी। दिल्ली में रैनीवैल बनाने का वायदा किया गया था। पाचवां वायदा था कि दिल्ली को सीवर का पानी ट्रीट करके पिलाया जाएगा। इनमें से एक भी योजना पूरी नहीं हो सकी और सिर्फ प्रचार के लिए जनता से झूठे वायदे किए गए। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को आठ साल पहले भी 900 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती थी और आज भी उतना ही पानी मिल रहा है। यही वजह है कि आठ साल में दिल्ली में पानी का संकट बहुत ज्यादा गहरा हो गया है। बिधूड़ी की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर ने भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन को आश्वासन दिया कि रोहतास नगर इलाके में पानी की सप्लाई में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इलाके में एक यूजीआर की व्यवस्था भी की जाएगी। इन आश्वासनों के बाद पिछली रात से चीफ इंजीनियर के कार्यालय में चल रहा भाजपा विधायक का धरना खत्म हुआ।