नई दिल्ली -भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इंद्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष कर्मठ समाज सेवक डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र आज पश्चिमी दिल्ली के नारायणा गांव में उस पीड़ित परिवार से मिले, जिस परिवार के एक नौजवान सदस्य की हत्या गत 1 दिसंबर को विशेष समुदाय के लड़कों ने मिलकर कर दी थी। मृतक का नाम मनोज है। परिवार में उनके पिता राजेंद्र राय ने बताया कि छह महीने पहले उनके एक और पुत्र प्रमोद की भी हत्या उन्हीं लड़कों ने की थी, जिसका केस कोर्ट में अभी चल रहा है। वही लड़के अब जेल से छूट कर आए थे और मनोज की हत्या कर दी।गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश पाठक के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे, लेकिन किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी बलिक मिडिया के सामने राजनीति करते दिखे। इस पर आक्रोश प्रकट करते हुए आज डॉ अरोड़ा ने परिवार से मिलकर उनका हौसला बंधाया, साथ ही मृतक के पिता राजेंद्र राय, पत्नी आशा राय एवं माता सुनीता राय को सहायता राशि भी प्रदान की। उन्होंने इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री से मांग की कि दोषियों को अविलंब फांसी दी जाए। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।डॉ. अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में भी अब ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की प्रबल आवश्यकता है, ताकि राजेंद्र राय जैसे गरीब, लाचार पिता के जीने का सहारा न छिन पाए और समाज में सौहार्द्र कायम रहे। जैसे महाराष्ट्र में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की प्रबल भावना ने अपने समुदाय की रक्षा की, वैसे ही दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में इस भावना के अनुरूप वोट करने की जरूरत है, ताकि दिल्ली में अपनी सरकार बन सके।