नई दिल्ली – सूत्रों से पता चला है कि एक फर्जी कंपनी, आर बिरला पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, के दिल्ली परिसर में स्थानीय पुलिस ने एक ही समय पर छापा मारा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आर बिरला पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत के सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से गिने जाने वाले – आदित्य बिरला ग्रुप, का नाम और उनकी बौद्धिक सम्पदा का गैरकानूनी तरीके से अपने पेंट्स और पेंट उत्पाद (सजावटी पेंट्स, डिस्टेंपर, प्राइमर, इत्यादि) बेच रहे थे। दिल्ली शहर में ये छापा दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत हुआ था। दिल्ली के उच्च न्यायालय ने आदित्य बिरला ग्रुप के पक्ष में अंतरिम आदेश दिया था और उनके और उनके ग्रुप के कंपनियों के नाम और बौद्धिक संपदा के गैरकानूनी और घोर उलंघन के सिलसिले में आर बिरला पेंट्स कंपनी और उसके निर्देशक रवि रंजन के ख़िलाफ़ समन भी जारी किया था। ये भी बता दें कि ये छापेमारी हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त किये गए स्थानीय आयुक्तों, पुलिस और अधिवक्ताओं के निगरानी में 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली और छापेमारी में भारी मात्रा में बिक्री का माल और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसको अदालत में पेश किया जाएगा।