मध्यप्रदेश- भिंड जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नहर में गिरने से दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के नौनेरा गांव के पास बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को हुआ। मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर शादी समारोह में नागौर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि नौनेरा गांव के पास नशे में धुत चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।। उन्होंने बताया कि हादसे में राम सिंह 50, अभिषेक 12 और शिवा 9 की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए गोहद कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।