नई दिल्ली-द्वारका सेक्टर-8 के डी ब्लॉक इलाके में बदमाशों ने एक ही रात में कई कारों के शीशे तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़त अंनत शर्मा अपने परिवार के साथ द्वारका सैक्टर-8 इलाके में रहता हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि सोमवार रात को वह रोज की तरह गाड़ी पार्क कर सो गए थे। सुबह करीब 7.30 बजे जब वह बाहर आए, तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है। बदमाशों ने उनकी गाड़ी की खिडक़ी शीशा तो तोडक़र 15 हजार रुपए, क्रेडिट कार्ड और कोर्ट के कुछ दस्तावेज गायब थे। बदमाशों ने इसके अलावा इसी इलाके से पीएस धंता की कार का भी शीशा तोड़ है। स्थानीय निवासी कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि 5 से 9 गाडिय़ों के शीशे टूटे हैं।