नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 7 में कला प्रदर्शनी की शुरुआत 19 जनवरी से हो गई है जिसमें देश भर से 400 से अधिक फाइन आर्टिस्ट, मूर्तिकार, मूरल आर्टिस्ट, फोटोग्राफर्स और डिजिटल आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं।
यह एक्जीबिशन तीन दिनों तक रहेगा। दिल्ली के संसद सदस्य परवेश वर्मा ने दूसरे दिन प्रदर्शनी का दौरा किया और उन्हें पेंटिंग भेंट की गई।इस कला प्रदर्शनी की शुरुआत फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह, मुख्य अतिथि पद्मश्री डाॅ. हर्ष महाजन और द हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन की सीईओ ज्योति यादव और मुकेश मिस्त्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विंदू दारासिंह ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में कमर्शियल आर्ट की इतनी बड़ी एग्जिबिशन पहली बार लगी है जिसमें कला और कलाकारों की असीम संगम अपने आप में एक मिशाल है।द हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन की डायरेक्टर ज्योति यादव ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लिए कला का समावेश यहां किया गया है। भारतीय कलाकारों को बड़े शहरों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये हमारा प्रयास है। मेट्रो सिटी सहित देश के ग्रामीण इलाकों के चित्रकार भी हमसे जुड़े हैं। यहां हर एक विजिटर के लिए उनकी क्षमता के अनुसार ओरिजनल आर्टवर्क मिल सकता है। इस मुहिम में दिल्ली के ही राजनेता हरीश वर्मा भी जुड़ गए है जो टूरिज्म के माध्यम से कला को एक नए आयाम की की तरफ ले जाने को अग्रसर हैं। पेज वन एवं 70 एमएम की मिसिया हेड सुशीलाजीत साहनी ने बताया कि एग्जिबिशन में लगभग 2000 से ज्यादा विभिन्न शैलियों के चित्र देखने को मिलेंगे जिसमें राजस्थान से पीछवाई, मिनियचर, महाराष्ट्र की वरली, तमिल की तंजोर, बंगाल की कालीघाट, बिहार की मधुबनी से लेकर नए जमाने की ऐबसट्रेक्ट पेंटिंग, रिजेन आर्ट, मूर्तिकला के साथ-साथ केरल के मूराल व बेहतरीन फोटोग्राफी भी देखने को मिलेगी।
इस प्रदर्शनी में राम मंदिर व श्री राम की सुंदर पेंटिंग सभी का मनमोह रही है।