नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल को नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच इस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कल गाजियाबाद में कई रूड्स पर डायवर्जन लागू रहेगा. ऐसे में यातायात पुलिस ने लोगों को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है.यातायात पुलिस ने रविवार के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जिसके तहत रविवार सुबह 7 बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुंधरा और वैशाली तक रूट डायवर्जन रहेगा. एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह के मुताबिक, रविवार सुबह सात बजे से मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार के मध्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में इस रूट पर कोई भी वाहन नहीं आ सकेगा.यातायात पुलिस के मुताबिक, मोहन नगर से यूपी गेट प्रवेश द्वार तक रविवार को हल्के, भारी और व्यवसायिक वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे. इसके साथ ही करन गेट गोल चक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार और रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स की ओर भी वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.इन रास्तों पर वाहनों का संचालन रविवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक नहीं किया जा सकेगा. इस दौरान यातायात पुलिस सुबह सात बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मैट्रो के तक तैनात रहेगी. इसके साथ ही 13.5 किमी क्षेत्र में मुख्य और संपर्क मार्गों पर भी बैरिकेडिंग की जाएंगी. हालांकि इस दौरान मेरठ-दिल्ली मार्ग पर वाहनों का संचालन जारी रहेगा.पीएम मोदी के रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा.