नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिलशाद गार्डन वार्ड के जीटीबी एनक्लेव जनता फलैट स्थित नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम पर नामकरण किया गया। इस पार्क का नामकरण दिल्ली के करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने किया। इस मौके पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार और गढ़वाल मित्र समिति द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में आकर अभिभूत है और उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए स्थायी समिति अध्यक्ष,वीर सिंह पंवार को बधाई दी। इस अवसर पर स्थायी समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम से नामकरण होने पर क्षेत्र वासियों और उपस्थित प्रबुद्धजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली जैसे शहर में उत्तराखंड की प्रतिभाओं और ऐतिहासिक हस्तियों को नए स्वरूप में स्थापित कर युवा पीढ़ी को इससे जोड़ा जा रहा हैं उन्होंने कहा कि वीरता की प्रतिक तीलू रौतेली के नाम से आज इस पार्क का नामकरण किया गया हैं, यह उत्तराखंड समाज के लिए सम्मान की बात है।