महाराष्ट्र – दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस घटना को 11 लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है. दरअसल, पहले नाबालिग ने बताया था कि उनके साथ चार लोगों ने रेप किया, लेकिन बाद में जांच के दौरान पुलिस के सामने आया कि नाबालिग लड़कियों के साथ 11 लोगों ने रेप किया है. अब पुलिस ने अन्य सात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार,सितंबर के दिन दोनों लड़कियां अपने घर से भागकर पुणे आ गई थी. दोनों बारामती की रहने वाली हैं और अलग-अलग स्कूल में पढ़ती हैं, लेकिन दोनों दोस्त थी. इसलिए प्लानिंग कर दोनों 14 सितंबर को घर में बिना कुछ बताए पुणे के लिए निकल पड़ी. बस में उनकी दोस्ती आरोपी ज्ञानेश्वर अटोले से हुई. जिसके बाद ज्ञानेश्वर ने दोनों लड़कियों को हड़पसर स्थित अपने एक कमरे में बुलाया. इसके बाद उसके अन्य दोस्त भी वहां आ गए. सभी ने मिलकर शराब पार्टी की. शराब पिलाने के बाद बारी-बारी से सभी ने नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया.