दिल्ली के शिव नारायण ज्वैलर्स ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स प्राप्त कर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है और भारत के प्रतिष्ठित ज्वैलर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखा है। इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने तथा शिव नारायण की समृद्ध विरासत का सम्मान करने के लिए हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की फैशन आइकन, दिशा पाटनी सहित अनेक गणमान्य और प्रसिद्ध हस्तियां उपस्थित रहे। शाम का एक और मुख्य आकर्षण एक्सपीरियन्टल जोन था, जो रिकॉर्ड-ब्रेकिंग गहने दिखाने वाला आकर्षक अनुभव पेश कर रहा था। शिव नारायण ज्वैलर्स की जिन चार उत्कृष्ट कृतियों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल किया है, उनमें गणेश पेंडेंट, राम दरबार पेंडेंट, सतलदा नेकलेस और मैग्निफाइंग ग्लास शामिल हैं। शिव नारायण ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड एक प्रतिष्ठित विंटेज और शाही आभूषण ब्रांड है जो पन्ना आभूषणों में विशेषज्ञता रखता है। कंपनी की शुरुआत हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के प्रमुख जौहरी सेठ श्री शिव नारायण जी ने की थी। तब से, ब्रांड ने कई मास्टरपीस बनाए हैं। आज कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री कमल किशोर अग्रवाल और श्री तुषार अग्रवाल है।