नई दिल्ली- दिल्ली नगर निगम चुनाव को जल्द करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी  कोर्ट का रुख कर सकती है। इसे लेकर पार्टी कानूनी राय ले रही है। इस संबंध में आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पठाक व विधायक आतिशी ने कहा कि चुनाव को रोकना गलत है और इसे जल्द करवाने के लिए यदि कोर्ट भी जाना पड़ा तो हम जाएंगे। अभी कानूनी राय लिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को जेल में डालने की धमकी देकर निगम चुनाव को टाला। भाजपा पहले भ्रष्ट लोगों को अहम पदों पर बिठाती है, समय आने पर डरा-धमकाकर मनचाहा काम करवाती है। वहीं आतिशी ने कहा कि यह लोकतंत्र के अंत की शुरुआत है, हार के डर से आज निगम चुनाव टाला है, कल को राज्य के चुनाव टाल सकते हैं। यदि केंद्र यूनिफिकेशन चाहती है तो वह चुनाव के बाद भी संभव है, आज हम 3 हाउस में बैठते हैं, 6 महीनों बाद एक हाउस में बैठ सकते हैं। टी.एन शेषन जैसे लोग इस देश में चीफ इलेक्शन कमीशन रहे हैं। ऐसे लोग इलेक्शन कमीशन को इतनी ऊंचाई पर ले गए हैं कि इस पूरे देश, पूरी दुनिया में भारत के इलेक्शन कमीशन पर कभी कोई सवाल नहीं उठा सकता है। लेकिन आज इलेक्शन कमीशन की फ्री एंड फेयर इलेक्शन करवाने की जो योग्यता है, आज उसपर सवाल उठ रहे हैं।दुर्गेश पाठक ने कहा कि आयुक्त ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि यूनिफिकेशन का इलेक्शन से कोई लेना देना नहीं है, वह चाहें तो इलेक्शन करा सकते हैं। लेकिन अभी इसकी अनुमति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 19 या 20 मई से पहले इल्केशन कराए जा सकते हैं। लेकिन जिस तरह की खबरे आ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि इलेक्शन कमीशन दिल्ली में एमसीडी के चुनाव केंद्र सरकार के दबाव में नहीं कराएगा।