लखनऊ-उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित पांच सदस्यों को सभापति ने विधान परिषद सदस्यता की शपथ दिलाई।विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश सिंह ने एक बयान में बताया कि विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने यहां राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित देवेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक के अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक के चिकित्सक जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के डॉक्टर बाबूलाल तिवारी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राज बहादुर सिंह चंदेल को विधान परिषद सदस्यता की शपथ दिलाई। इनमें चंदेल निर्दलीय उम्मीदवार थे जबकि अन्य चार भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित हुए। विधान परिषद की पांच सीट के लिए हुए चुनाव के नतीजे तीन फरवरी को घोषित किए गए जिनमें से चार सीट सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। विधान परिषद के तीन स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 30 जनवरी को हुआ था और मतगणना दो फरवरी को शुरू हुई और शुक्रवार को संपन्न हुई।
