नई दिल्ली- रीसाइक्लिंग और वेस्ट मैनेजमेंट के मार्केट लीडर नुपुर रिसाइक्लर्स लिमिटेड, ने कारोबार विस्तार और अधिग्रहण के माध्यम से अपनी प्रगति के सफर में कई उल्लेखनीय उपलब्धियों की सहर्ष घोषणा की है।एनआरएल ने प्रगति का यह सफर जारी रखते हुए हाल में हरियाणा के बावल में नूपुर पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक नया उद्यम शुरू किया है। 2000 वर्ग मीटर का यह प्लांट सालाना 6000 मीट्रिक टन से अधिक पॉलिमर तैयार करने में सक्षम है। कंपनी पहले से ही इसके माध्यम से प्लास्टिक कचरे के लाभदायक उपयोग पर जोर दे रही है।इसके अलावा कंपनी नुपुर एक्सट्रूजन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एल्युमीनियम एक्सट्रूजन का उद्यम शुरू करने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए कंपनी हरियाणा के सांपला में 6070 वर्ग मीटर जमीन प्राप्त कर चुकी है। प्लांट अगले साल की शुरुआत में ही कार्यारंभ कर देगा। यह 8000 मीट्रिक टन एल्युमीनियम का उत्पादन करने में सक्षम होगा।कंपनी पूरी दुनिया में बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के लक्ष्य से मेटल और अन्य उत्पादों को रीसाइकिल करने के लिए विभिन्न अन्य उद्यमों में सक्रिय साझेदारी करने की इच्छुक रही है।नूपुर रिसाइक्लर्स के प्रबंध निदेशक श्री राजेश गुप्ता ने बताया, ‘‘हम नूपुर रिसाइक्लर्स को रीसाइक्लिंग उद्योग में ‘अव्वल’ पहचान देना चाहते हैं। यह जोरदार प्रदर्शन, प्रगति और अधिग्रहण की रणनीति से संभव होगा। अगले वित्तीय वर्ष में हमें काफी बड़े अवसर मिलने की संभावना है और हम उनका लाभ लेनेे के लिए तैयार हैं।नूपुर रिसाइक्लर्स का संकल्प वेस्ट मैनेजमेंट का कारगर, किफायती, असरदार और पर्यावरण अनुकूल अभिनव समाधान पेश करना है जो धरती पर जीवन को सस्टेनेबल बनाए रखने के लिए अत्यावश्यक है। कंपनी उत्कृष्टता देने को प्रतिबद्ध है इसलिए वेस्ट मैनेजमेंट उद्योग में सर्वाधिक प्रतिष्ठित नाम है। आज यह एक ऐसे मुकाम पर है जहां से आने वाले वर्षों तक सकारात्मक परिवर्तन करती रहेगी।
नूपुर रिसाइक्लर्स का परिचय
नूपुर रिसाइक्लर्स लिमिटेड (एनआरएल) नाॅन-फेरस स्क्रैप जैसे कि जिंक स्क्रैप, जिंक डाई कास्ट स्क्रैप, ज्यूरिक स्क्रैप और एल्युमीनियम जोरबा ग्रेड के प्रबंधन में एक अग्रणी कंपनी है। धरती की सेहत में सुधार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ एनआरएल स्क्रैप से प्राप्त पुनर्चक्रण योग्य धातुओं के व्यापार, निर्माण और प्रसंस्करण के कारोबार में भी है। यह दीर्घकालिक आपूर्तिकर्ताओं से नाॅन-फेरस स्क्रैप का एक प्रमुख आयातक और प्रोसेसर भी है जो मेटल सेगमेंट में एक इनोवेटिव कंपनी बनने की इच्छुक है। कम्पनी संयुक्त अरब अमीरात, मध्य यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि नए बाजार कायम और विकास करने की प्रक्रिया में है। उन्हें व्यापार नेटवर्क की मुख्य धारा में शामिल करना चाहती है। यह ड्रेजिंग में भी व्यापार का अवसर ढ़ूंढ रही है जिसका कम्पनी के वर्तमान कारोबार में समावेश किया जा सकता है।
$