नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र बदरपुर के जैतपुर क्षेत्र में सर्वोदय विद्यालय का उद्घाटन किया। क्षेत्र के लोग काफी समय से इस क्षेत्र में विद्यालय की मांग कर रहे थे। इस मौके पर उपस्थित आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की। बिधूड़ी ने बताया कि इस स्कूल के लिए जमीन 2008 में ही दिला दी गई थी और 2013-14 में इसकी बिल्डिंग बनाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए भी मंजूर करा दिए गए थे। यह अब विद्यालय लगभग 6 महीने पहले बनकर तैयार हुआ है। आज इस विद्यालय में 200 बच्चों को दाखिला देकर इसकी विधिवत शुरुआत की गई। विद्यालय में कुल 32 कमरे हैं और उनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बिधूड़ी ने इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ को बधाई दी और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि क्षेत्र की आने वाली पीडी के भविष्य के निर्माण की उन पर जिम्मेदारी है। बिधूड़ी ने जैतपुर वार्ड में स्वच्छता अभियान की भी शुरुआत की। उनके साथ दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने जैतपुर पाट-2 के एए बीसीडी ई और एफ ब्लाकों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जैतपुर के लोगों ने इलाके की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है।