पटना – बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर बवाल खड़ा हो गया है. शहर के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम लगा दिया है. साइंस कॉलेज के पास तो आगजनी कर रास्तों को बाधित कर डाला है. हाल इतना बुरा है कि नारेबाजी कर काम पर लोगों को रोककर वापस भेजा जा रहा है.पप्पू यादव के समर्थकों की दबंगई ने शहर के लोगों की नाक में दम कर दिया. यहां पटना में एनआईटी मोड़ के पास समर्थक सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद करवा रहे हैं. दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में उनके बैनर वाले झंडों के साथ दिखाई पड़ रहे थे. वहीं पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि ये लड़ाई बिहार के युवा भविष्य के लिए है, इसलिए इसे देश स्तर तक पहुंचाया जाएगा. आज बिहार बंद है आगे पूरा पटना के अशोक राजपथ के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी गई. यही नहीं, वहां से गुजर रही एक हाईवा ट्रक का विंड स्क्रीन ही फोड़ दिया गया. इस दौरान गाड़ी चला रहे ड्राइवर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. उस बेचारे को समझ ही नहीं आ रहा था कि भागे तो कहां भागे. लेकिन फिर कैमरा देखते ही बंद समर्थक भी उसके फूटे शीशे को झाड़ने लगे.बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खुद सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने पटना की सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने के लिए मार्केट को बंद कराया. पप्पू यादव ने बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजार बंद कराने को कहा था. उन्होंने साफ कहा था कि इस दौरान नेशनल हाइवे बाधित और ट्रेन को नहीं रोका जाएगा. बावजूद इसके उनके समर्थकों ने अपने नेता की ही बातों पर पानी फेरते हुए पूरे प्रदेश में हंगामा खड़ा कर दिया.ये प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भोला टॉकीज के पास ट्रेन परिचालन बाधित किया गया. इस दौरान वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 20-25 मिनट तक रोक कर रखा गया. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करके 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.