नई दिल्ली- दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। डेट शीट के मुताबिक 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 11 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं सुबह और शाम की दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। 9वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल और 11वीं की परीक्षाएं 25 अप्रैल को खत्म होंगी। सुबह-शाम और सामान्य मीटिंग में चलने वाले स्कूलों के लिए परीक्षा का समय अलग-अलग रहेगा। सुबह और सामान्य शिफ्ट के स्कूलों के छात्रों की परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से लेकर सुबह 11.30 बजे तक आयोजित होंगी। वहीं शाम की शिफ्ट के स्कूलों के छात्र दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक परीक्षा देंगे। दिल्ली के सरकारी, सरकार द्वारा वित्त पोषित, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद आदि स्कूलों आयोजित होने जा रही परीक्षाओं में प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में छपा होगा। परीक्षा में छात्र मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं आ सकेंगे। निदेशालय ने जिन विषयों की डेटशीट जारी नहीं की है वह परीक्षाएं स्कूल अपने स्तर पर आयोजित करा सकते हैं। स्कूल को परीक्षा के सीटिंग प्लान की सूची स्कूल नोटिस बोर्ड पर एक दिन पहले ही लगानी होगी। निदेशालय ने कहा है कि थ्यौरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल एसेसमेंट के अंकों को कक्षा अध्यापक ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
परीक्षाओं की तिथि
तारीख -कक्षा 9 -कक्षा 11
11 अप्रैल -सा. विज्ञान -भौतिक विज्ञान, भूगोल
12 अप्रैल -शारीरिक शिक्षा
13 अप्रैल -नैचुरल साइंस -गणित
16 अप्रैल -गणित -अर्थशास्त्र
18 अप्रैल -अंग्रेजी -बिजनेस स्टडीज, राजनीतिक विज्ञान
19 अप्रैल -अंग्रेजी
20 अप्रैल -संस्कृत,उर्दू,पंजाबी -संस्कृत, बॉयोलॉजी
21 अप्रैल -हिंदी
22 अप्रैल .हिंदी -गृह विज्ञान
23 अप्रैल -समाज शास्त्र, इंजी ग्राफिक्स
25 अप्रैल -अकाउंटेसीं, रसायन विज्ञान, इतिहास
