चंडीगढ़- पंजाब और हरियाणा तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई और लोगों ने इस पर्व को पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया। हरियाणा के कुरुक्ष़ेत्र स्थित प्राचीन थानेश्वर महादेव मंदिर और दुखभंजन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का आना सुबह से ही शुरू हो गया था और देखते-देखते मंदिरों के सामने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। ए श्रद्धालु इस मौके पर भगवान महादेव पर चढ़ाने के लिए दूध और फल लेकर आए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और हरियाणा के उनके समक्ष मनोहर लाल खट्टर ने इस अवसर पर लोगों को शिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने भी शिवरात्रि के अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। चन्नी ने ट्वीट करके कहा, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बधाई। कामना है यह पावन अवसर आपके परिवार में शांति, समृद्धि, अच्छी सेहत और खुशियां लेकर आए। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर मैं हर किसी की खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। भगवान शिव आपके और आपके परिवार पर आशीर्वाद बनाएं रखें। महाशिवरात्रि की मंगलकामनाएं। कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने अपने बधाई संदेश में कहा, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कर्नटक के लोगों को शुभकामनाएं। भगवान शिव सभी के जीवन में खुशियां, शांति, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने बधाई संदेश में कहा, मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि वे हमारे जीवन से दुख और दर्द दूर कर दें और कर्नाटक के लोगों के जीवन में शांति एवं खुशियां लाएं। पूर्व प्रधाऩमंत्री देवेगोड़ा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बी एस एदियुरप्पा, सिद्धरमैया और एच डी कुमारस्वामी ने भी कर्नाटकवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।