नई दिल्ली- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत भूमिहीन कैंप के पात्र जेजे निवासियों को फ्लैट दिए जा रहे हैं। डीडीए ने वर्ष 2022 तक शहरी गरीबों को किफायती आवास प्रदान करने के उद्देश्य से भूमिहीन कैंप का आयोजन किया। इसमें फिलहाल 2,700 फ्लैटों से 679 फ्लैटों को आवंटित किया जा रहा है। बाकी को भी डॉक्युमेंटेशन की कमी पूरा होने के बाद ड्रा निकालकर फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन कैंप के पात्र जेजे निवासियों के पक्ष में 679 फ्लैटों के लॉट का ड्रा निकाला है। भूमिहीन कैंप के 2,700 फ्लैटों में से 679 फ्लैटों के उन जे जे निवासियों के संबंध में पात्रता निर्धारित की गई है जिनके दस्तावेज सही पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि फ्लैटों के आवंटन के लिए 17 फरवरी को लॉट का ड्रॉ निकाला गया था। सभी सफल पात्र फ्लैटों के आवंटन एवं मांग-पत्र (डिमांड लेटर) जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, भूमिहीन कैंप के पात्र जे जे निवासियों के लिए कमी वाले पत्र संबंधित जे जे निवासियों को भी जारी किए गए। इन सभी कमियों को दूर करने वाले दस्तावेज जमा कर दिए जाएंगे तो उनके पक्ष में भी ड्रा आयोजित कर दिया जाएगा। डीडीए का कहना है कि भूमिहीन कैंप के सभी पात्र जे जे निवासियों को डीडीए द्वारा निर्मित हाउस डिजाइन एवं बिल्ड पॉकेट ए 14 कालकाजी एक्सटेंशन में बिल्ट-अप ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में 1,42,000 ,30,000 के 5 वर्ष के अनुरक्षण प्रभार सहित का भुगतान करने पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहरलाल कैंप जैसे जे जे क्लस्टर के स्वस्थाने पुनर्वास, पुनर्विकास का कार्य डीडीए द्वारा शुरू किया गया। शेष दो जे जे क्लस्टर अर्थात नवजीवन कैंप और जवाहरलाल नेहरू कैंप के लिए पीपी मोड के तहत एक स्कीम तैयार की जा चुकी है और उसके लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी।