मुंबइ- महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को एक सीट वाला छोटा प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार महिला पायलट घायल हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि हादसे का पता लगाने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है। मंत्री ने कहा, पुणे जिले के इंदापुर में एक प्रशिक्षण विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना दुखद है। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। घायल पायलट भाविका राठौड़ के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में हुआ। एक निजी विमानन स्कूल के इस विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अधिकारी ने बताया कि पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि विमान क्षतिग्रस्त हो गया है।