नई दिल्ली- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री दद्दन यादव ने दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. रवि देव कर्मयोगी को स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पूर्व राज्य मंत्री ने ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश दिया, विधायक दद्दन यादव ने उठाई ‘संस्कारयुक्त शिक्षा’ की बात की। समाजसेवा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे डॉ. रवि देव कर्मयोगी को ‘उत्तर प्रदेश रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर कौशल किशोर, बिहार सरकार के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री दद्दन यादव, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रविंद्र सिंह यादव, केंद्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़ (राजस्थान) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उद्योगपति राकेश यादव और फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर पर्वतारोही अनिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा डॉ. रवि देव जैसे कर्मयोगी समाज को दिशा देने का काम कर रहे हैं। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर नशा मुक्त भारत का निर्माण करें। रवि देव के कार्य इस दिशा में प्रेरणा देने वाले हैं। बिहार सरकार के विधायक व पूर्व मंत्री दद्दन यादव ने अपने संबोधन में कहा समाज को सिर्फ शिक्षा नहीं, संस्कारयुक्त शिक्षा चाहिए। आज के बच्चों को यदि हम मजबूत संस्कार देंगे, तभी आने वाला भारत मजबूत बनेगा। डॉ. रवि देव इस दिशा में जो कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। पूर्व न्यायाधीश रविंद्र सिंह यादव ने डॉ. रवि देव को सच्चा कर्मयोगी और समाज के वंचित वर्ग की आवाज बताया। डॉ. रवि देव ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा यह सम्मान समाज के उन लोगों का है जो बदलाव के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मेरा संकल्प है कि जब तक सांस है, स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में कार्य करता रहूं। इस अवसर पर आर्य नेता जितेंद्र भाटिया राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ चीफ़ अजयवीर यादव, बीजेपी हरियाणा उपाध्यक्ष पुष्पा शास्त्री सहित अनेक शिक्षाविदों, आर्थो के विशेषज्ञ डॉ वेदपाल इत्यादि समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी। सोशल मीडिया और विभिन्न संगठनों से भी शुभकामनाएं लगातार मिल रही हैं।