नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने गुरूवार को पूर्वी निगम मुख्यालय पर ट्री एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर नेता सदन सत्यपाल सिंह, पार्षद गोविन्द अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन करने की दिशा में पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा ये ट्री एम्बुलेंस शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीमार व कमजोर पेड़ों, मुरझाने या दीमक लगने का इलाज उपचार करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी पेड़ के बीमार होने की सूचना मिलने पर ये एम्बूलेंस उसका मुआयना करेगी और फिर पेड़ का बीमारी के अनुरूप उचित इलाज किया जायेगा। निदेशक उद्यान विभाग आरके सिंह ने कहा कि पेड़ों को पुर्नजीवित करने के लिए और पर्यावरण के बेहतरी के लिए पूर्वी निगम द्वारा यह एक नई पहल शुरू की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय नागरिक कमजोर पेड़ों का इलाज कराने के लिए पूर्वी निगम के हेल्प लाइन नंबर पर 155303 पर संपर्क कर सकते है।