नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा आज 42 वर्ष के बाद इतनी बड़ी पार्टी है कि इसके कार्यकर्ता 15000 मंडलों में एकत्र होकर एक साथ स्थापना दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को 8 लाख से अधिक बूथों पर करोड़ों कार्यकर्ता सुन रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता एवं मजबूती को बताता है। स्थापना दिवस के अवसर पर राजेन्द्र नगर में निकाली गई शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज उन सभी महानायकों को याद करना चाहिए जिन्होंने दीये को जलाकर कमल खिलाया है। पार्टी को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उन सभी महापुरुषों का पार्टी हमेशा ऋ णी रहेगी। शोभा यात्रा में जे पी नड्डा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा उपस्थित थे। जे पी नड्डा ने कहा कि कुछ प्रदेशों में हम विपक्ष में हैं जहां भाजपा की लड़ाई पारिवारिक पार्टियों से है क्योंकि पारिवारिक पार्टियां प्रजातंत्र के लिए खतरा है और उनको जवाब सिर्फ विचारधारा की पार्टी भाजपा ही दे सकती है। बाकी पार्टियों के लिए राजनीति व्यक्तिगत स्वार्थ है जबकि राष्ट्रवाद से ओतप्रोत भाजपा के लिए राजनीति राष्ट्रनीति है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा एक देश एक विधान और एक निशान रहा है और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं गृहमंत्री अमित शाह की सूझबूझ से हम अपनी विचारधारा में कामयाब हुए हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की पार्टी है और आज पिछड़ों, दलितों, गरीबों एवं शोषित की पार्टी बन चुकी है। आज हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो, प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना हो, नल से जल हो या फिर रेहड़ी पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन देने की बात हो, इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम गरीबों की गरीबी हटाकर उनको मजबूती एवं समाज में खड़ा होने की ताकत पहुंचाने तक काम करते रहेंगे।