राष्ट्रीय – भारत के अग्रणी डिजिटल रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म ने ईज़ीलोन में रणनीतिक निवेश करने का फैसला किया है। ईजीलोन होम लोन के पूरे सफर का डिजिटलीकरण करने पर केंद्रित एक फिनटेक स्टार्टअप है। हालांकि, निवेश की गई राशि के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साझेदारी Housing.com को भारत का सबसे बड़ा डिजिटल होम लोन प्लेटफॉर्म बनाने की योजना के मुताबिक है।आरईए इंडिया के स्वामित्व वाले Housing.com भारतीय डिजिटल रियल एस्टेट मार्केट में लीडर के तौर पर उभरकर सामने आया है। आरईए इंडिया PropTiger.com और Makaan.com को भी नियंत्रित करता है। आरईए इंडिया वैश्विक दिग्गज समूह आरआईए ग्रुप लिमिटेड (ASX: REA) की सब्सिडिएरी है।प्रमोद कठूरिया ने 2021 में ईज़ीलोन की शुरुआत की थी, जो एक डिजिटल होम लोन मार्केटप्लेस है। यह देश भर में 20 से अधिक बैंकों के सहयोग से व्यक्तिगत, एंड-टू-एंड होम लोन समाधान मुहैया कराता है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहक प्रोफाइल-आधारित मैचमेकिंग का उपयोग करते हुए यूजर्स को होम लोन की तुलना करने, उनमें से एक का चुनाव करने और इस पूरी प्रक्रिया को आसान और सहज बनाता है। ईज़ीलोन मध्यस्थों, डेवलपर्स और अन्य डिजिटल चैनलों के साथ साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों को तेजी से जोड़ने में सक्षम है।ब्रोकर्स और डेवलपर्स के मजबूत नेटवर्क तक ऋण उत्पादों की पहुंच का विस्तार करते हुए इस साझेदारी का मकसद Housing.com की बाजार-अग्रणी डिजिटल मौजूदगी का लाभ उठाना है। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक,यह पारस्परिक सहयोग न केवल हमारे विक्रेता ग्राहकों के लिए एक वैल्यू एडीशन है, बल्कि हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के साथ जुड़ाव बनाते हुए राजस्व बढ़ाने का भी अवसर मुहैया कराता है।Housing.com, PropTiger.com, और Makaan.com के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा,Housing.com अपने ग्राहकों और उपभोक्ताओं को रियल एस्टेट सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और ईज़ीलोन के साथ यह साझेदारी इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल रियल एस्टेट क्षेत्र के भीतर मॉर्गेज एक ऑर्गेनिक विस्‍तार है, जो ग्राहकों की उस बड़ी संख्‍या से प्रेरित है जिसे हमने अपने प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।श्री अग्रवाल ने यह भी कहा,तकनीक के क्षेत्र में प्रगति और ऋण क्षेत्र में डिजिटलीकरण के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता आने वाले वर्षों में होम लोन के पूरे परिदृश्य में बड़ा बदलाव लेकर आएगी और हम इस क्रांतिकारी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।एक अनुमान के मुताबिक, दिसंबर 2021 से दिसंबर 2022 के बीच कुल होम लोन पोर्टफोलियो में 16% की वृद्धि हुई है और इस वृद्धि के साथ केवल 2022 में वितरित ऋण की रकम 108.14 बिलियन डॉलर रही है। आने वाले वर्षों में आवासीय ॠण में उल्‍लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद संस्थापक और सीईओ श्री प्रमोद कठूरिया ने कहा, हमें Housing.com के साथ रणनीतिक साझेदारी करके खुशी हो रही है। उन्होंने कहा,भारतीय फिनटेक उद्योग के 2025 तक 150 अरब डॉलर और रियल एस्टेट बाजार के 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। हम साझेदारी के जरिए दोनों क्षेत्रों में नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।इससे पहले, ईज़ीलोन ने सितंबर 21 में टुमॉरो कैपिटल से सीड फंडिंग जुटाई थी और मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में ग्राहक अधिग्रहण, ऋण वितरण और विस्तार के मामले में मजबूत प्रदर्शन हासिल किया था।