नई दिल्ली – गुरुनानक जयंती के मौके पर पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत बुजुर्गों के तीर्थाटन के लिए आने-जाने, खाने-पीने का खर्च सरकार वहन करेगी. हर सप्ताह एक ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु नानक जी का सबसे बड़ा संदेश था कि हमे दीन दुखियों की सेवा करनी है. इस संकल्प के साथ हम अपनी सरकारें चला रहे हैं. संगरूर के धुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुरुनानक जयंती के पवित्र दिन हम पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा की योजना की शुरुआत की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि एसी बसों के जरिए भी तीर्थ यात्राएं होंगी. उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 साल बीत चुके हैं, मगर आज तक एक भी सरकार ने इस तरह की मुफ्त तीर्थ यात्रा नहीं कराई. दिल्ली में हम 80 हजार लोगों को फ्री तीर्थ यात्रा की सेवा दे रहे हैं. आज सोमवार से पंजाब में इसकी शुरुआत होने वाली है. अमृतसर से नांदेड़ साहिब के लिए आज तीर्थ यात्रा वाली ट्रेन रवाना हुई. दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी फ़्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत हो रही है. पंजाब में तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब तक की सरकारें सिर्फ लूटती रही हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उनके पास पैसे की कमी थी और हमारे पास बहुत पैसे हैं. उन्होंने लूटकर सिर्फ अपना घर भरा है. मगर हम एक-एक पैसा दीन-दुखियों की सेवा में लगा रहे हैं. मोहल्ला क्लिनिक खोले जा रहे हैं. बड़े अस्पतालों में इलाज मुफ्त हो रहे हैं. सभी स्कूलों में काम जारी हैं.