नई दिल्ली- परम आराधिका मंजू बाईसा के सानिध्य में दिल्ली में बाबोसा सिटी सेक्टर 24, रोहिणी में रविवार 15 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले श्री बाबोसा भगवान जन्मोत्सव की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। प्रातः 9 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंजू बाईसा के फेसबुक एवं बाबोसा यू-ट्यूब चैनल से किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि श्री बाबोसा भगवान का जन्मोत्सव दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जगह-जगह पर विशाल भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा।श्री बाबोसा भगवान का अवतरण माघ शुक्ल पंचमी यानि बसंत पंचमी को चुरु राजस्थान में हुआ था। इनके चमत्कारों एवं अवदानों के कारण पूरे देश में करोड़ों भक्त मन से इनकी आराधना करते हैं। परम श्रद्धेय श्री प्रकाश भाईजी के प्रेरक मार्गदर्शन में सैकड़ों युवा भक्त कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप प्रदान कर रहे हैं।