एडटेक कंपनी और भारत की सबसे पसंदीदा स्‍कूल लर्निंग ऐप की निर्माता, बायजूस ने भारत के अग्रणी गेट ट्रेनर्स द्वारा तैयार किया गया एक अत्‍यंत अनुकूल, रोचक और प्रभावी लर्निंग प्रोग्राम पेश किया है। बायजूस एक्‍जाम प्रेप उच्‍चतम गुणवत्‍ता के अध्‍यापन, कंटेन्‍ट और गहन चर्चाओं की पेशकश करता है, ताकि आकांक्षी स्‍टूडेंट्स इंजीनियरिंग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हों।
भूतपूर्व आईईएस ऑफिसर और बायजूस में बायजूस एक्‍जाम प्रेप के सीनियर फैकल्‍टी, संजय राठी ने कहा की, “गेट इंजीनियरिंग और साइंस में स्‍टूडेंट्स के अंडर ग्रेजुएट लेवल के विषयों पर उनके ज्ञान और समझ को परखने का बिलकुल सटीक तरीका है। आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को स्‍मार्ट रणनीति, पैनी योजना और सही तकनीक चाहिए, ताकि वे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो सकें। अंतिम समय के टिप्‍स, जैसे कि क्‍या करें और क्‍या नही करें, परीक्षा के लिये अभ्‍यर्थियों की रणनीति को निखारने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसकी आखिरकार बेहतर परिणामों के साथ सफल होने में निर्णायक भूमिका होती है”स्‍टूडेंट्स की कठिनाइयों को आसान बनाने और तैयारी के दौरान उन्‍हें तनाव से मुक्‍त करने के लिये सही रणनीति रखें आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को प्रश्‍नपत्र की पूरी जाँच करनी चाहिये। शुरूआत में आसान सवालों को हल करें और उसके बाद कठिन सवालों पर जाएँ, जिन्‍हें अगले स्‍कैन के लिये सेव किया जा सकता है।स्‍टूडेंट्स की कठिनाइयों को आसान बनाने और तैयारी के दौरान उन्‍हें तनाव से मुक्‍त करने के लिये सही रणनीति रखें आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को प्रश्‍नपत्र की पूरी जाँच करनी चाहिये। शुरूआत में आसान सवालों को हल करें और उसके बाद कठिन सवालों पर जाएँ, जिन्‍हें अगले स्‍कैन के लिये सेव किया जा सकता है।
जितनी ज्‍यादा प्रैक्टिस होगी, उतने ज्‍यादा अंक आएंगे – मॉक और पिछले प्रश्‍नपत्र कमजोरी के विषयों पर पकड़ बनाने में सर्वश्रेष्‍ठ सहायता करते हैं। वे ऐसे प्रश्‍नों को बेहतर ढंग से समझने में सहायक हो सकते हैं, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे स्‍टूडेंट्स की कठिनाइयों को आसान बनाने और तैयारी के दौरान उन्‍हें तनाव से मुक्‍त करने के लिये सही रणनीति रखें आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को प्रश्‍नपत्र की पूरी जाँच करनी चाहिये। शुरूआत में आसान सवालों को हल करें और उसके बाद कठिन सवालों पर जाएँ, जिन्‍हें अगले स्‍कैन के लिये सेव किया जा सकता है।
जितनी ज्‍यादा प्रैक्टिस होगी, उतने ज्‍यादा अंक आएंगे – मॉक और पिछले प्रश्‍नपत्र कमजोरी के विषयों पर पकड़ बनाने में सर्वश्रेष्‍ठ सहायता करते हैं। वे ऐसे प्रश्‍नों को बेहतर ढंग से समझने में सहायक हो सकते हैं, जो परीक्षा में पूछे जाएंगेस्‍टूडेंट्स की कठिनाइयों को आसान बनाने और तैयारी के दौरान उन्‍हें तनाव से मुक्‍त करने के लिये सही रणनीति रखें आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को प्रश्‍नपत्र की पूरी जाँच करनी चाहिये। शुरूआत में आसान सवालों को हल करें और उसके बाद कठिन सवालों पर जाएँ, जिन्‍हें अगले स्‍कैन के लिये सेव किया जा सकता है।
जितनी ज्‍यादा प्रैक्टिस होगी, उतने ज्‍यादा अंक आएंगे – मॉक और पिछले प्रश्‍नपत्र कमजोरी के विषयों पर पकड़ बनाने में सर्वश्रेष्‍ठ सहायता करते हैं। वे ऐसे प्रश्‍नों को बेहतर ढंग से समझने में सहायक हो सकते हैं, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे

स्‍टूडेंट्स की कठिनाइयों को आसान बनाने और तैयारी के दौरान उन्‍हें तनाव से मुक्‍त करने के लिये सही रणनीति रखें आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को प्रश्‍नपत्र की पूरी जाँच करनी चाहिये। शुरूआत में आसान सवालों को हल करें और उसके बाद कठिन सवालों पर जाएँ, जिन्‍हें अगले स्‍कैन के लिये सेव किया जा सकता है।
जितनी ज्‍यादा प्रैक्टिस होगी, उतने ज्‍यादा अंक आएंगे – मॉक और पिछले प्रश्‍नपत्र कमजोरी के विषयों पर पकड़ बनाने में सर्वश्रेष्‍ठ सहायता करते हैं। वे ऐसे प्रश्‍नों को बेहतर ढंग से समझने में सहायक हो सकते हैं, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे
क्विक रिविजन : अभ्‍यर्थियों को परीक्षा के पहले क्विक रिविजन के लिये फार्मूलों की सूची हमेशा तैयार रखनी चाहिए। मुख्‍य विषयों को रिवाइज करने पर ध्‍यान दें।
सेक्‍शन के हिसाब से तैयारी : इंजीनियरिंग और जनरल एप्टिट्यूड का गणित गेट की परीक्षा का सबसे महत्‍वपूर्ण सेक्‍शन है, जिसका कुल अंकों में 30% योगदान होता है। आकांक्षी स्‍टूडेंट्स को ऐसे विषय/सेक्‍शंस पढ़ने पर ध्‍यान देना चाहिये जिनके अंक अधिकतम होते हैं
गेट 2022 परीक्षा में कुछ दिन बचे हैं और इसे देखते हुए स्‍टूडेंट्स को अपनी मजबूतियों पर ध्‍यान देना चाहिए और उनका ही रिविजन करना चाहिये, ताकि वे पहले से पढ़ चुके विषयों में अच्‍छे अंक पा सकें
मानसिक दबाव और चिंता के कारण आसान सवालों में भी ग‍लतियाँ हो सकती हैं। सबसे पहले वन-लाइनर एमसीक्‍यू हल करने चाहिए, जिसके बाद न्‍यूमेरिकल प्रॉब्‍लम्‍स पर जाना चाहिये। इससे प्रश्‍नों पर जाने का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है
वर्चुअल कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल : कठिन गणनाओं के लिये वर्चुअल केल्‍कुलेटर की जरूरत होती है। उस पर काम करने की आदत डालें।
स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाएँ, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर डाइट लें, पर्याप्‍त पानी पियें और पूरी नींद लेना सुनिश्चित करें। इससे आपको स्‍वस्‍थ, सकारात्‍मक और परीक्षा पर केन्द्रि‍त रहने में मदद मिलेगी