नई दिल्ली- बिग एफएम ने हाल ही में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रेडियो के पहले बिग हीलिंग हैंड्स कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स का आयोजन किया। यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में कार्यरत उद्यमी, नीति-निर्माताओं और अन्य हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को एक ही मंच पर लेकर आई जहाँ इस क्षेत्र में रोगियों को बेहतर सेवाएं, नयी तकनीकों के साथ समन्वय, स्वास्थ्य कर्मचारियों की वैलनेस जैसे कई मुद्दों पर सार्थक संवाद हुआ । रेडियो इंडस्ट्री में अपनी तरह का यह पहला आयोजन था, जिसमें कॉन्क्लेव में एक्सपर्ट्स और अवार्डीस द्वारा दिए गए सुझाव, उनके विचारो को रेडियो पर प्रसारित किया गया और श्रोताओं तक इन अहम् विषयों को पहुँचाया गया। बिग हीलिंग हैंड्स कॉन्क्लेव ने एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया, जहाँ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उद्योग की नवीनतम प्रवृत्तियों, तकनीकी प्रगति और मौजूदा चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। इस मंच पर पद्म भूषण डॉ. टी. एस. क्लेर (चेयरमैन एवं एचओडी बीएलके-मैक्स हार्ट एवं वैस्कुलर इंस्टीट्यूट), डॉ. मंजीरी त्रिपाठी (एचओडी न्यूरोलॉजी, एम्स), डॉ. जुगल किशोर (डायरेक्टर प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन, वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल), डॉ. सरत पी. चंद्रा (एचओडी न्यूरोसर्जरी, एम्स) और डॉ. श्याम अग्रवाल (चेयरपर्सन मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर गंगाराम अस्पताल) जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मौजूद रहे। बिग एफएम के सीईओ सुनील कुमारन ने कहा बिग एफएम में हम हमेशा से अपने मंच का इस्तेमाल समाज पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए करते आए हैं। बिग हीलिंग हैंड्स कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स के माध्यम से हमने केवल सम्मान ही नहीं किया, बल्कि स्वास्थ्य-सेवा के नेताओं, नवप्रवर्तकों और नीति-निर्माताओं को एकजुट कर ज्ञान साझा करने, चुनौतियों पर चर्चा करने और भविष्य की राह खोजने का अवसर भी दिया।