फतेहपुर – फतेहपुर जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र में खेत में सिंचाई करने गए चाचा-भतीजे की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएचओ योगेन्द्र कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के जारा का डेरा गांव के रहने वाले जयराम निषाद 35 अपने भतीजे अजय निषाद 18 के साथ शुक्रवार देर रात खेत की सिंचाई करने गया था। उन्होंने बताया कि खेत में पास खड़े पोल में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा था, जिसका एक तार टूटकर खेत की तारबाड़ी पर गिर गया, जिससे करंट प्रवाहित हो गया और उसी की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
