नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बिजली के साथ-साथ पानी और सीवर के कनेक्शन लेने के लिए विकास शुल्क में भी भारी बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि मुफ्त बिजली-पानी के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाने की केजरीवाल सरकार की चाल अब फेल हो गई है। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में पॉवर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट के नाम पर 2 से 6 फीसदी तक बिजली की दरों में चोर दरवाजे से बढ़ोतरी का बोझ जनता पर डाला गया और अब पानी और सीवर के कनेक्शन के लिए विकास शुल्क में कई गुना बढ़ोतरी भी बिना सूचना दिए कर दी गई है। दिल्ली जल बोर्ड ने विकास शुल्क को इन्फ्रास्क्ट्रक्चर चार्जेस का नाम देते हुए पानी और सीवर दोनों ही मदों में भारी बढ़ोतरी की है। पहले पानी के घरेलू कनेक्शन के लिए लिए विकास शुल्क 100 रुपए प्रति वर्ग मीटर हुआ करता था लेकिन अब उसे बढ़ाकर 220.50 रुपए प्रति वर्ग फुट कर दिया गया है। इस तरह पहले 200 वर्ग मीटर के प्लाट पर पानी के कनेक्शन के लिए विकास शुल्क सिर्फ 20 हजार रुपए ही देना होता था तो अब उसके लिए करीब 3 लाख 80 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं। इसी तरह अगर किसी को 200 वर्ग मीटर के कमर्शियल प्लाट पर पानी का कनेक्शन लेना हो तो विकास शुल्क के नाम पर करीब 7 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बिधूड़ी ने कहा कि सीवर के रेट्स में भी इसी तरह बढ़ोतरी की गई है। सीवर के घरेलू कनेक्शन के लिए अब 200 वर्ग मीटर के प्लाट पर करीब ढाई लाख का विकास शुल्क अदा करना पड़ेगा जबकि कमर्शियल कनेक्शन के लिए सवा चार लाख रुपए का भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय आप सरकार सीवर और पानी के विकास शुल्क माफ करने का ऐलान कर देती है या फिर बहुत ही कम चार्जेस करके लोगों को बेवकूफ बनाती है लेकिन चुनाव गुजर जाने के बाद बिना सूचना के ही जनता पर लाखों रुपए का बोझ डाल देती है। बिधूड़ी ने बिजली की बढ़ाई गई दरों और पानी-सीवर के विकास शुल्क में की गई बढ़ोतरी को फौरन वापस लेने की मांग की है ताकि जनता को राहत मिल सके।