नई दिल्ली- बीवाईपीएल ने देश के पहले स्मार्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत की है। पारंपरिक ईवी चार्जिग स्टेशनों से अलग, इस स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन को कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति में यहां के लोड को कम करके इस चार्जिंग स्टेशन की बिजली अस्पताल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक सेवाओं को ट्रांसफार की जा सकती है। खास बात यह है कि इस स्थिति में भी वाहनों की चार्जिंग बंद नहीं होगी, बल्कि उनके चार्ज होने की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाएगी। जैसे ही शहर में बिजली की स्थिति सामान्य होगी, इस स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन में पूरे लोड के साथ बिजली बहाल हो जाएगी और वाहन पहले की तरह फिर से तेज रफ्तार में चार्ज होने लगेंगे। इस अनोखे स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत शुक्रवार को मयूर विहर फेज 1 में किया गया। इस स्र्माट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन डीईआरसी चेयरमैन जस्टिस शबीहुल हसनैन शास्त्री और डीईआरसी सदस्य डॉ एके अंबष्ट ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख थे डीईआरसी के एडवाइजर व पूर्व सदस्य एके सिंघल, बिजनेस फिनलैंड के डायरेक्टर डॉ जुक्का होलप्पा और फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव के अधिकारी। बीएसईएस के डायरेक्टर व ग्रुप सीईओ अमल सिन्हा, बीवाईपीएल के सीईओ अमरजीत सिंह और बीआरपीएल के सीईओ राजेश बंसल के नेतृत्व में बीएसईएस टीम भी वहां मौजूद थी। यह स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन वास्तव में काफी स्मार्ट है। यह एक मोबाइल-ऐप आधारित सिस्टम है और पूरी तरह से डिजिटल है। ईवी मालिक व ड्राइवर पहले ही अपने चार्जिंग स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और चार्जिंग स्टेशन पर भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल ऐप इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचने में भी मदद करेगा।बीएसईएस प्रवक्ता के मुताबिक, तेजी से उभर रहे ईवी सेक्टर में बीएसईएस एक बड़ी भूमिका निभाने जा रही है। यह स्मार्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन एक महत्वपूर्ण शुरूआत है और आने वाले दिनों में ऐसे कई स्मार्ट चार्जिग स्टेशन शुरू किए जाएंगे।