नई दिल्ली- छावला स्थित अतिसुरक्षित कहे जाने वाले सीमा सुरक्षा बल परिसर में बदमाशों ने सेंध लगा दी। आरोपियों ने एक ही रात में परिसर में घुसकर कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अगले दिन जब बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दी है, जिसके बाद छावला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छावला में बीएसएफ की 25वीं बटालियन का मुख्यालय है। यहां परिसर के डी ब्लाक में कई आवासीय क्वार्टर बने हैं। 12 मार्च की रात यहां एक दो नहीं बल्कि छह क्वार्टर के ताले बदमाशों ने तोड़े और सामान उड़ाए। आवास संख्या 15, 27, 36, 44, 52 व 78 के ताले तोड़े गए हैं। ये सभी क्वार्टर आरक्षकों के हैं, जो इन दिनों अवकाश पर हैं। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि जिन घरों के ताले टूटे हैं, उनमें कमरे के अंदर मौजूद सामान यहां वहां बिखरा था। कीमती सामान, जिनमें सोने चांदी के आभूषण शामिल हैं, सभी गायब मिले। बदमाश नकदी भी अपने साथ ले गए। बीएसएफ के अधिकारी ने पुलिस को बताया है कि घटना की जानकारी मिलने पर जब परिसर में रह रहे लोगों से पता किया गया तो बताया गया कि बदमाशों ने जिन घरों को निशाना बनाया, उनके आसपास स्थित क्वार्टर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, ताकि कोई बाहर नहीं निकल सके।