हैदराबाद- तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वे को लेकर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आईटी और सीबीआई जैसी एजेंसियां भाजपा की सबसे बड़ी कठपुतली बन गई हैं।तेलंगाना के उद्योग मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामा राव ने ट्वीट किया, घोर आश्चर्यउउ मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित करने के कुछ हफ्तों बाद बीबीसी इंडिया पर अब आईटी का छापा पड़ा है। आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां भाजपा की सबसे बड़ी कठपुतली बनने के लिए हंसी का पात्र बन गई हैं। अब आगे हिंडनबर्ग पर ईडी का छापा या अधिग्रहण का शत्रुतापूर्ण प्रयास बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के कविता ने भी बीबीसी के कार्यालयों में आईटी सर्वे को लेकर केंद्र की आलोचना की।उन्होंने ट्वीट किया, एक कारोबारी घराने पर आरोपों के बीच पूरी सत्तारूढ़ सरकार जांच के खिलाफ बचाव करती है और वही सरकार सच दिखाने वालों के पीछे अपनी एजेंसियां भेजती है। क्यों कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी हैं। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वे ऑपरेशन चलाया। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पाेरेशन बीबीसी द्वारा दो कडय़िों वाला वृत्तचित्र इंडिया: द मोदी क्वेश्चन प्रसारित किए जाने के कुछ हफ्तों बाद यह औचक कार्वाई हुई।भारत ने वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बने बीबीसी के वृत्तचित्र को दुष्प्रचार का एक हिस्सा करार देते हुए कहा था कि यह एक विशेष गलत आख्यान को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि यह वृतचित्र 2002 में गुजरात में हुए दंगों पर है,जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।