नई दिल्ली-भाजपा पर राज्य निर्वाचन आयोग को डरा-धमका कर एमसीडी चुनाव टलवाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आज के बाद दिल्ली में हमें इस लड़ाई को अलग-अलग तरीके के जारी रखना है। आगे हम कार्यक्रम बनाएंगे और पूरी दिल्ली की जनता को बताएंगे कि भाजपा एमसीडी चुनाव में अपनी निश्चित पराजय से किस तरह डर रही है। वहीं, आप विधायक आतिशी ने कहा कि यह भाजपा की तानाशाही की शुरुआत है। इस तानाशाही का पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के सभी पार्षदों और नेताओं ने तय किया है कि किसी तरह से नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बात करके चुनाव स्थगित हो तो हमें जेब भरने के लिए 6 महीने का और वक्त मिल जाएगा। पाठक ने कहा कि पूरे देश को डराने वाली भाजपा आज आम आदमी पार्टी की सफेद टोपी से डरने लगी है। इसी का परिणाम है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब आयोग ने चुनाव की तारीख साझा नहीं की। यहां तक कि एक दिन पहले भी आयोग चुनाव की तारीख बताने वाला था। आचार संहिता की घोषणा कर दी, लेकिन चुनाव की तारीख नहीं बताई। यह भी नहीं बताया कि आचार संहिता अभी भी लागू है या नहीं। चुनाव आयोग का मुंह बंद है। देश में पिछले 7 साल में संविधान की धज्जियां उड़ाने और डरा-धमकाकर चुनाव आयोग का मुंह बंद करने की कोशिश की गई। उसी कड़ी में दिल्ली में निगम चुनाव को रोकने की कोशिश की गई है। उधर, प्रदर्शन में शामिल कालकाजी से विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि एमसीडी ने 15 सालों के शासन में दिल्ली वालों को केवल कूड़ा दिया है। कूड़े के तीन बड़े-बड़े पहाड़ भेंट किया है। भाजपा को लग रहा है कि जिस एमसीडी में 15 सालों से हमारी हुकूमत है, आज चुनाव करा दिए तो आम आदमी पार्टी 272 जीतेगी। वहीं, आप कार्यकर्ता पिंकी तंवर का कहना था कि भाजपा ने प्लान बनाया है कि एमसीडी चुनाव टालते रहो। जब गुजरात के चुनाव होंगे, उसी समय दिल्ली में एमसीडी का चुनाव कराएंगे। क्योंकि एमसीडी चुनाव जब भी होगा, जीतेगी आम आदमी पार्टी ही। लेकिन इनकी प्लानिंग एक तरफ और जनता की ताकत एक तरफ। इससे पहले भाजपा ने दिल्ली में 9 महीने चुनाव टाले थे। 9 महीने बाद आम आदमी पार्टी ने 68 सीटों के साथ जीत हासिल की थी। मतलब, चुनाव में जितनी देर करेंगे, जीत उतनी भारी सीटों से होगी।