बेंगलुरु- कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में तीन साल और बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए बृहस्पतिवार को डोड्डाबल्लापुरा में प्रस्तावित पार्टी की जनोत्सव रैली 11 सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसा वरिष्ठ नेता एवं मंत्री उमेश कट्टी के निधन के चलते किया गया। यह आयोजन तीसरा बार स्थगित किया गया है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल होने वाले थे।भाजपा की कर्नाटक इकाई के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सुराणा ने कहा,मंत्री उमेश कट्टी के असामयिक निधन के कारण,8 सितंबर को डोड्डाबल्लापुरा में होने वाला जनोत्सव 11 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है। रैली की योजना मूल रूप से 28 जुलाई बोम्मई के पद पर एक वर्ष होने की तारीख को डोड्डाबल्लापुरा में आयोजित की जानी थी, लेकिन 26 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तर की हत्या पर नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री को इसे रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।इसके बाद यह 28 अगस्त को आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसे 8 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि तारीख 30-31 अगस्त को गौरी-गणेश उत्सव के बहुत करीब थी और लोगों की भागीदारी को लेकर चिंताएं थीं।पार्टी की योजना इस महीने और अक्टूबर में राज्य के विभिन्न हिस्सों में छह जनोत्सव रैलियां करने की है। इस आयोजन को 2023 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी पार्टी द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जाएगा।पिछले महीने दावणगेरे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन के जश्न और 15 अगस्त को बेंगलुरु में विपक्षी पार्टी के फ्रीडम मार्च के बाद, भाजपा पर राज्य के विभिन्न हिस्सों के अपने ही नेताओं की ओर से बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने का दबाव है। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च या अप्रैल में होने की संभावना है।