नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आन्दोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है। इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस संघर्ष में उनके साथ है। उनकी न्यायोचित मांगों को विधानसभा के बाहर और अंदर सब जगह पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। वह इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जायज मांगें न मानकर सरकार उनके साथ ज्यादती कर रही है। कहां तो सरकार ने उन्हें पूर्ण वेतन देने और पक्का करने का वादा किया था और कहां अब वह 991 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दे चुकी है। सरकार की कार्रवाई कितनी अनुचित है, वह इस बात से ही पता चल जाता है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि एक भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ और कार्रवाई न की जाए। उन्होंने कहा कि इस समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 4800 रुपए से लेकर 9600 रुपए प्रति महीना है। बिधूड़ी ने मांग की कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन दिया जाए। दिल्ली सरकार का न्यूनतम वेतन स्किल्ड कर्मचारी के लिए 19473 रुपए मासिक है लेकिन आंगनवानी कार्यकर्ताओं को इसका 25 फीसदी भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, गेस्ट टीचर्स और वोकेशनल टीचर्स को पक्का करने का वादा सरकार तत्काल पूरा करे। जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं, उन्हें फौरन वापस लिया जाए। बिधूड़ी ने आन्दोलन कर रही कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि विधानसभा के आगामी बजट अधिवेशन में उनका मुद्दा जोरशोर से उठाया जाएगा।