नई दिल्ली – भारत में अपने सतत विकास के रास्ते पर बढ़ते हुए निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने प्रदर्शन की दृष्टि से वित्त वर्ष 2024-25 में पिछले 7 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अक्टूबर, 2024 में पेश की गई नई निसान मैग्नाइट के दम पर वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू बाजार में निसान ने 28,000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा पार किया। भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट में वैकल्पिक ईंधन को लेकर उपभोक्ताओं के बढ़ते रुझान के बावजूद कंपनी ने यह शानदार प्रदर्शन किया है। निर्यात के मोर्चे पर कंपनी ने ‘वन कार वन वर्ल्ड’ फिलॉसफी के तहत अपना परिचालन 20 से बढ़ाकर 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचा दिया है। कंपनी ने 71,000 से ज्यादा कारों के निर्यात का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करते हुए वैश्विक स्तर पर निसान के लिए मैन्यूफैक्चरिंग एवं निर्यात हब के रूप में भारत की भूमिका को मजबूती दी है। निर्यात के इस आंकड़े के साथ वित्त वर्ष 2024-25 में निसान की कंसोलिडेटेड (समेकित) बिक्री 99,000 से ज्यादा कारों की रही। इस शानदार प्रदर्शन को लेकर निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, लोकप्रिय नई निसान मैग्नाइट ने कंपनी को एक वर्ष में 99,000 से ज्यादा कारों की बिक्री में सक्षम बनाया, जो वित्त वर्ष 2017-18 के बाद से अब तक की सर्वाधिक सालाना बिक्री है। इस साल एलएचडी बाजारों समेत नई निसान मैग्नाइट का निर्यात 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक किया गया है। ग्लोबल टर्नअराउंड एक्शन के तहत भारतीय परिचालन के पुनर्गठन को लेकर उन्होंने कहा, वार्षिक बिक्री के आंकड़ों ने हमारी इस प्रतिबद्धता को मजबूती दी है कि हम यहां ठहरेंगे, जाएंगे नहीं। मैं सुनिश्चित करना चाहूंगा कि हमारी भविष्य की योजनाएं और प्रोडक्ट पाइपलाइन यथावत है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘यह साल वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इसके बावजूद नई मैग्नाइट बी-एसयूवी ग्राहकों के बीच पसंदीदा मॉडल बनी हुई है। हमारे डीलरशिप नेटवर्क का लगातार विस्तार पहुंच एवं कस्टमर सर्विस में सुधार की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी और 5-सीटर सी-एसयूवी की हालिया घोषणा के साथ आकर्षक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की पेशकश करने और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए डीलर नेटवर्क का विस्तार करने पर फोकस कर रहे हैं।’