नई दिल्ली- भारत के ऑप्टिकल और आईवियर उद्योग के सबसे बड़े बी2बी आयोजन ऑप्टिक्सफेयर 2025 का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में देश और विदेश की नामचीन कंपनियां, ब्रांड्स और कारोबारी एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे। इस आयोजन का उद्घाटन देश की कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में होगा, जिनमें शामिल हैं: डॉ. एल. मुरुगन राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय, रेखा गुप्ता  मुख्यमंत्री, दिल्ली, संजय विनायक जोशी पूर्व राष्ट्रीय संगठन महासचिव, भाजपा, चंदन चौहान सांसद, बिजनौर, पंकज सिंह विधायक, नोएडा, अशोक ठाकुर निदेशक, नेफेड, भारत सरकार एस एस एग्ज़िबिटर द्वारा आयोजित और ऑप्टिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पंजी.) के सहयोग से होने वाला यह इवेंट उद्योग से जुड़े व्यापारियों, निर्माताओं, वितरकों और खुदरा विक्रेताओं को एक साझा मंच देगा। प्रदर्शनी में देखने को मिलेगा, प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नवीनतम आईवियर कलेक्शन, आधुनिक दृष्टि देखभाल के लिए एडवांस लेंस टेक्नोलॉजी, प्रीमियम ऑप्टिकल एक्सेसरीज़ की रेंज, आईवियर और विज़न टेक्नोलॉजी में उभरते ट्रेंड्स और नवाचार यह प्रदर्शनी खासतौर पर व्यापारिक आगंतुकों, उद्योग विशेषज्ञों, थोक व्यापारियों, ब्रांड प्रतिनिधियों और रिटेल कारोबारियों के लिए है जो ऑप्टिकल उद्योग में नए अवसरों और साझेदारियों की तलाश में हैं।

Leave a Reply