रायपुर- रायपुर जिला प्रशासन ने दो दिन पहले छत्तीसगढ़ की नई राजधानी के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक 68 वर्षीय किसान की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी अधिकारी के मुताबिक, रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर अपर जिला अधिकारी एनआर साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि जांच के बिंदुओं में यह भी शामिल है कि किसान सियाराम पटेल की मौत किन परिस्थितियों में हुई। अधिकारी के अनुसार, साहू को जांच पूरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। रायपुर जिले के नवा रायपुर अटल नगर के 27 गांवों के किसान बेहतर मुआवजे और पुनर्वास की मांग को लेकर नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले जनवरी से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। बरौदा गांव के रहने वाले पटेल प्रदर्शन स्थल के पास अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक किसान के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी। हालांकि, किसान संगठन ने पटेल के परिवार के लिए 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है, जबकि राज्य में विपक्षी भाजपा ने उनके परिजनों के लिए एक करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है।