नई दिल्ली- दिल्ली मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री बनाया गया। पहले यह मंत्रालय सत्येंद्र जैन के पास था। सिसोदिया के पास पहले से ही कई अहम मंत्रालय है, जिसमें शिक्षा और वित्त शामिल हैं। मनीष सिसोदिया दिल्ली के पटपडग़ंज से विधायक हैं। इनके पास अब 11 मंत्रालय हो गए हैं। इनके पास शिक्षा, वित्त, योजना, पर्यटक, आर्ट कल्चर सहित कई विभाग हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से हटाकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होने के नाते मनीष के पास पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यभार संभालने से पहले ही 10 मंत्रालयों की कमान संभाल रहे हैं। सिसोदिया केजरीवाल सरकार में शिक्षा, वित्त से लेकर रोजगार और पर्यटन तक के अधिकतम मंत्रालयों की कमान संभालते हैं।