नई दिल्ली – गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में श्री जैन स्थानक नेताजी गलीए गांधी नगर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद के कुल 642 रोगियों की जांच की गयी तथा 450 लोगों को नि:शुल्क चश्मे एवं आंखों में डालने वाली दवाईयों का वितरण किया गया। कैम्प में आये हुए 206 लोगों के कानों की जांच की गयी और 32 लोगों को श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया। 18 लोगों को नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया तथा उनको ऑपरेशन हेतु अस्पताल पहुंचाये गयेए जहां उनकी देखभालए भोजन आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। इस कैम्प का उद्घाटन पूर्वी दिल्ली के महापौर श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल वाजपेयीए निगम पार्षद श्री रोमेश चन्द गुप्ता एवं श्रीमती कंचन महेश्वरी मौजूद रहे। पार्षद श्रीमती कंचन महेश्वरी ने भी अपनी आंखों व कानों की जांच करवायी। सभी अतिथियों को प्रगतिशील छत्रिय स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ने पटका पहनाकर एवं विख्यात समाजसेवकए श्री सत्यभूषण जैन ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्री मनोज जैनए श्री जेण्केण् जैनए श्री बिजेन्द्र जैनए श्री राहुल जैनए श्री नवीन जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विषेष भूमिका निभायी। कार्यक्रम के उपरान्त जांच कराने आये सभी व्यक्तियों को स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।