नई दिल्ली – पूर्वी दिल्ली के यमुना किनारे स्थित झुग्गि बस्तियों में फेडरेशन ऑफ सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा परफेक्ट कम्पैनियन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर सहयोग द्वारा स्वच्छ भारत – सुंदर भारत महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर ज्योती पाण्डेय द्वारा महिलाओं को स्वच्छता और माहवारी के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात उनके बीच डस्टबिन और सेनेटरी किट वितरित किया गया जिसमें सेनेटरी नैपकिन, हैंडवाश, साबुन, डेटॉल, बोरोप्लस एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।